Skip to content

साल 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म भरने की तारीख हुई जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा साल 2021 में होने वाली मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जारी कर दी गई है काउंसिल के द्वारा जारी किए गए एक विज्ञापन में कहा गया है की मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी जो साल 2021 में बोर्ड की परीक्षा देंगे उनके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 2 जनवरी से शुरू होगी.

विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म 2 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच भर सकते हैं वही परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी निर्धारित की गई है जो विद्यार्थी किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाते हैं वह विलम दंड के साथ 23 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक फॉर्म भरा जा सकता है जबकि विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क 3 फरवरी तक जमा होगा जो विद्यार्थी 11वीं की परीक्षा में प्रमोट हुए हैं उनकी सूची झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

बता दें कि इस वर्ष झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में सिलेबस की कटौती की गई है कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लगे लोग डाउन की वजह से विद्यालय लंबे समय तक बंद रहे जिस वजह से पढ़ाई बाधित रही और समय पर निर्धारित सिलेबस को पूरा कर पाना असंभव जैसा था जिस वजह से काउंसिल की तरफ से यह निर्णय लिया गया की 40 फ़ीसदी सिलेबस की कटौती की जाए संशोधित सिलेबस 60 फ़ीसदी का बच गया है इसी 60 फ़ीसदी सिलेबस के साथ विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी जिसमें प्रश्नों की संख्या में भी बदलाव देखा जाएगा