Skip to content

मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा की तारीख बढ़ेगी आगे, राज्य सरकार ने किया हस्तक्षेप

मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा की तारीख बढ़ेगी आगे, राज्य सरकार ने किया हस्तक्षेप 1

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा साल 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटर मीडिएट की वार्षिक परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी गई थी काउंसिल के द्वारा या कहा गया था कि आगामी 9 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए घोषित किए गए तारीखों के बाद विरोध शुरू हो गया था भारी विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने 9 मार्च से होने वाली परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल को कहा है कि तारीख को आगे बढ़ाया जाए जिसके बाद यह माना जा रहा है कि 9 मार्च से घोषित की गई मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब अप्रैल में हो सकती है लेकिन फिलहाल इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Also Read: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी में शामिल होने का मौका 19 तक

राज्य सरकार के द्वारा किए गए हस्तक्षेप के बाद परीक्षा की तारीख बढ़ाने और शेड्यूल तय करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है सूत्रों की मानें तो स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 9 मार्च से घोषित परीक्षा की तारीख पर सवाल उठाए हैं झारखंड एकेडमी काउंसिल के अधिकारियों से पूछा गया कि इतने कम समय में छात्र परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे कोरोनावायरस की वजह से विद्यालय लंबे समय तक बंद रहे हैं और अब खुलने के बाद उनके सामने सिलेबस पूरा करने की चुनौती है लेकिन स्कूल खुलने के मात्र 2 महीने के बाद ही परीक्षा संभव कैसे हैं?