रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची ने राज्य के सभी मॉडल विद्यालयों में वर्ष 2022 में नामांकन (Jharkhand Model School Admission) के लिए सूचना जारी की है। राज्य में 89 मॉडल विद्यालय संचालित है और इसमें छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 31 मार्च से 20 अप्रैल तक की गई है। इस विद्यालय में नामांकन के लिए परीक्षा पूरी तरह से निशुल्क ली जाएगी।
मेघा सूची के आधार पर किया जाएगा नामांकन। मॉडल विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए परीक्षा के बाद मेघा सूची जारी होगी मेघा सूची का निर्माण जिला स्तर पर ही होगा इसी आधार पर बच्चों का नामांकन छठी कक्षा में होगा। नामांकन में राज्य के जिला स्तरीय आरक्षण नीति को भी लाया जाएगा। एक विद्यालय में कुल 40 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा वहीं जिन विद्यालयों में खाली सिटी रहेंगे वहां विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से नामांकन होगा।
मेघा सूची नामांकन के लिए निम्न चीजें आवश्यक है:
- मेघा सूची नामांकन 1 अप्रैल तक न्यूनतम आयु 10 वर्ष और अधिकतम आयु 12 वर्ष का हो
- वह किसी भी जिला के विद्यालय से पांचवी कक्षा के विद्यार्थी हो।
- मेघा सूची विद्यार्थियों के लिए आरक्षित प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य है।
- जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित कॉपी नहीं रहने पर आवेदक को रद्द कर दिया जाएगा।
- तथा मॉडल विद्यालय में नामांकन से पूर्व बच्चों को अंग्रेजी में 30 अंक, गणित में 30 अंक व सामाजिक विज्ञान में 40 अंक की तैयारी पूरी कर लेनी होगी।