Skip to content
Advertisement

अनिश्चितकाल के लिए टला JAC मैट्रिक और इंटर के कॉपियों का मूल्यांकन, जानिए कब जारी होगा परिणाम

Arti Agarwal

झारखंड में मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि देश में कोरोना के बढ़ते असर को लेकर लॉकडाउन है, इसके कारण मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं हो पाया है. 20 मार्च से क्षेत्रीय विषय को छोड़कर सभी विषयों की कॉपियों की जांच होनी थी मगर ऐन वक्त पर कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन के कारण कॉपियों की जांच शुरू नहीं हो पाई. यदि 14 अप्रैल तक स्थिति सामान्य हो जाती है तो मूल्यांकन करने के बाद मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट मई में जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Also Read: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त झारखण्ड पुलिस, 4 दिन में कटे 45 लाख के चालान

उन्होंने कहा कि जैक ने क्षेत्रीय विषयों की कॉपियों की जांच परीक्षा के दौरान ही कार्यालय में परीक्षकों से पूरी कर ली थी मगर मुख्य विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं हो पाया है. मुख्य विषयों की सभी कॉपियों की जांच में करीब 20 दिन का समय चाहिए, इसके बाद टेबुलेशन में 15 दिन लगेंगे. इस तरह से 14 अप्रैल के बाद परिस्थतियां सामान्य रहीं तो रिजल्ट प्रकाशित होने में कम से कम 35 दिन और लगेंगे.

Also Read: कोरोना से प्रभावित होने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश अमेरिका, नियमो का पालन नहीं करने पर होगी उम्रकैद

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इस बार राज्य भर में 6.21 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. जैक ने मैट्रिक और इंटर विज्ञान एवं कॉमर्स विषय 4.92 लाख परीक्षार्थियों की कॉपी का मूल्यांकन 20 मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया था, जबकि इंटर कला की कॉपी की जांच 25 मार्च से होनी थी. जैक ने इन कॉपियों की जांच के लिए राज्य भर में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाए थे.

कोरोना के कारण राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक लॉक डाउन किये जाने के बाद जैक ने कॉपियों के मूल्यांकन की तारीख एक अप्रैल निर्धारित की थी. इसके बाद पीएम मोदी के द्वारा 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन ने कॉपियों के मूल्यांकन पर फिलहाल 14 अप्रैल तक के लिए ब्रेक लगा दिया है.

Advertisement
अनिश्चितकाल के लिए टला JAC मैट्रिक और इंटर के कॉपियों का मूल्यांकन, जानिए कब जारी होगा परिणाम 1