विगत मार्च महीने से लगे लॉकडाउन के कारण झारखंड के सभी विद्यालय बंद है जिस वजह से वर्ष 2021 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के सामने कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है भले ही सरकार की तरफ से ऑनलाइन पढ़ाई का जरिया विद्यार्थियों के सामने रखा गया हो फिर भी कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में उन्हें परीक्षा देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है
मंगलवार को राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है की मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए शर्तों के साथ 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी इसके लिए विद्यालय खोले जाएंगे लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक इस पर कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है सरकार इसकी घोषणा कर चुकी है और कहा जा रहा है कि 1 से 2 दिनों में सरकार इसे लेकर आदेश जारी करेगी वही उम्मीद जताई जा रही है कि 17 दिसंबर से विद्यालय में कक्ष हो सकती है साथ ही मेडिकल डेंटल और नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे
मंगलवार को और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समीक्षा बैठक कर रहे थे इसी बैठक में आपदा प्रबंधन प्राधिकार और आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक के दौरान या फैसला लिया गया इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बैठक मैं विद्यालय खुलने की सहमति बन गई है