IBPS Clerk Job: IBPS बैंक क्लर्क के 4545 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए थे । बता दें कि पहले आवेदक 28 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते थे। IBPS क्लर्क के प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेंस परीक्षा अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जा सकता है।
IBPS Clerk Job राज्यों के अनुरूप पदों का विवरण:-
1) मेघालय-01 पद
2)मिजोरम-01पद
3)नागालैंड-03 पद
4)अरुणाचल प्रदेश -06 पद
5)चंडीगढ़:-06 पद
6)दादर और नगर हवेली/दमन और द्वीप -08पद
7)मणिपुर-10 पद
8)जम्मू कश्मीर-14 पद
9)त्रिपुरा-15 पद
10)उत्तराखंड-26 पद
11)तेलंगाना-27 पद
12)गोवा:- 36 पद
13)केरल-52 पद
14)झारखंड-52 पद
15)ओडिशा-57 पद
16)असम-77 पद
17)आंध्र प्रदेश-77 पद
18)हिमाचल प्रदेश-81पद
19)छत्तीसगढ़-84 पद
20)कर्नाटका-88 पद
21)तमिलनाडु-142 पद
22)राजस्थान-169 पद
23)हरियाणा-174 पद
24)बिहार-210 पद
25)दिल्ली-234 पद
26)गुजरात-239 पद
27)पश्चिम बंगाल-241 पद
28)पंजाब -321 पद
29)मध्य प्रदेश- 393 पद
30)महाराष्ट्र-527 पद
31)उत्तर प्रदेश-674 पद
IBPS Clerk Job परीक्षा पैटर्न:-
1) ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा एवं ऑनलाइन मेन परीक्षा होगी।
2) प्रीलिम्स- 60 मिनट में 100 प्रश्नों के सो नंबर होंगे।
3) इंग्लिश लैंग्वेज के 30 नंबर के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न, रिजनिंग एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे।
IBPS Clerk Job महत्वपूर्ण तिथियां:-
*ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना-अगस्त/ सितंबर 2023
*प्रीलिम्स ऑनलाइन परीक्षा:- अगस्त /सितंबर 2023
*ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम-सितंबर /अक्टूबर 2023
*मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें-सितम्बर /अक्टूबर 2023
*मेंस ऑनलाइन- परीक्षा अक्टूबर 2023
प्रोविजनल एलॉटमेंट-अप्रैल 2024