Skip to content

JPSC परीक्षा फॉर्म भरने में हुई है गलती तो आवेदन में सुधार करने का मिल रहा है आखरी मौका, पढ़े पूरी खबर

jpsc exam form: झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन में अगर त्रुटि हुई है तो वे उसमें सुधार कर सकते हैं इसे लेकर आयोग की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

आयोग ने इसके लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है आवेदन में सुधार करने के लिए 2 से 5 अप्रैल तक आयोग का लिंक खुला रहेगा. लिंक खोलने के लिए अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन नंबर user-id तथा डेट ऑफ बर्थ पासवर्ड का काम करेगा. आयोग ने त्रुटि में सुधार के लिए विभिन्न स्टेप की जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. अभ्यर्थी मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी के अलावा अन्य त्रुटि में सुधार कर सकते हैं.

Also Read: अप्रैल में होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्ष 6 को किया गया स्थगित, इस दिन होगी परीक्षा

मालूम हो कि कुछ अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के क्रम में कुछ त्रुटि होने की जानकारी देते हुए आयोग से उसमें सुधार के लिए एक अवसर देने की मांग की थी. जिसे आयोग ने स्वीकार करते हुए अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार करने का एक और मौका दिया है इसी सिलसिले में 2 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक आवेदनों में सुधार के लिए आयोग ने मौका दिया है