Skip to content
Image: REUTERS/Danish Siddiqui
[adsforwp id="24637"]

इंडियन आर्मी में धर्म शिक्षक (मौलवी, पंडित, पादरी, ग्रंथी) के लिए निकली भर्ती

Image: REUTERS/Danish Siddiqui

News Desk: भारतीय सेना भर्ती बोर्ड ने धर्म शिक्षक मौलवी, पंडित, पादरी, ग्रंथी, बौद्ध मोंक के लिए भर्ती निकली है, इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी 2021 से 09 फरवरी 2021 तक www.joinindianarmy.nic.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बातें

  • ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण 11 जनवरी 2021 से प्रारंभ है.
  • आवेदन करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 09 फरवरी 2021 तक है.

Also Read: JPSC ने सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, जाने क्या हुआ है बदलाव

पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार की आयु सीमा 27 से 34 वर्ष होनी चाहिए
  • उम्मीदवारों को उनके केटेगरी के अनुसार आयु में छुट दिया जायेगा इसके लिए अधिसूचना देखें
पदयोग्यता
Panditहिन्दू पुरुष – Bachelor Degree in Arts with Sanskrit / Hindi या Madhyama in Sanskrit या Bhushan in Hindi
Granthiसिख पुरुष Bachelor Degree in Arts with Punjabi as a Main Subject या Vidwan in Punjabi
Padreइसाई पादरी
Maulvi मुस्लिम पुरुष Maulvi/Alim in Arabic, Adib/Alim in Urdu या Bachelor Degree in Arts with Arabic / Urdu
Bodh Monkauthorized बोद्ध मोंक