बीबीएमकेयू के अधीन (BBMKU Dhanbad) धनबाद-बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद हो जाएगी l 2023 से शुरू होने वाले सत्र में इंटर में पीके रॉय कॉलेज, एसएसएलएनटी कॉलेज समेत धनबाद के सात कॉलेजों में नामांकन नहीं लिया जाएगा.
कॉलेज की आधारभूत संरचना का पूरा उपयोग डिग्री कोर्स के बेहतर संचालन के लिए किया जाएगा lबीएसएस महिला कॉलेज समेत दूसरे संबद्ध कॉलेजों में नए सत्र में इंटर की पढ़ाई जारी रहेगी lअंगीभूत कॉलेजों में इंटर बंद होने से हजारों छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए विकल्प तलाशना होगाl
BBMKU Dhanbad: अंगीभूत कॉलेजों में इंटर के 20 हज़ार छात्र
धनबाद में सात अंगीभूत कॉलेजों में संचालित इंटर की कोर्स में लगभग 20 हज़ार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं lहर अंगीभूत कॉलेज के लगभग 10 हज़ार छात्र इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं lकॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने से इसका दबाव संबद्ध कॉलेज व सरकारी स्कूलों में संचालित प्लस 2 स्कूलों पर पड़ेगाl धनबाद में अभी 15 संबद्ध कॉलेज और करीब 30 सरकारी प्लस टू स्कूल है l