Skip to content
JAC AKANSHA
Advertisement

JAC Akanksha Admit Card 2023: JAC आकांक्षा का Admit Card हुआ जारी, परीक्षा 2 अप्रैल को, यहां से करें Admit Card डाउनलोड

zabazshoaib
JAC AKANSHA
JAC Akanksha Admit Card 2023: JAC आकांक्षा का Admit Card हुआ जारी, परीक्षा 2 अप्रैल को, यहां से करें Admit Card डाउनलोड 1

JAC Akanksha Admit Card 2023: झारखंड सरकार इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की तैयारी कराने वाली JAC आकांक्षा

इंट्रेंस एग्जाम का Admit Card 25 जनवरी को जारी कर दिया गया है, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए JAC
के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. झारखंड एकेडमी काउंसिल के द्वारा JAC आकांक्षा ने एग्जाम डेट पहले ही जारी कर चुका है जो 2 अप्रैल 2023 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.

होनहार छात्रों को लिए बेहतरीन मौका लेकर आई है. सरकार के आकांक्षा योजना से गरीब बच्चों के सपने पूरे हो रहे हैं. चयनित छात्रों को निशुल्क इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट कोचिंग दी जा रही है.

Jharkahnd JAC Akanksha Admit Card 2023: आकांक्षा में नामांकन के लिए 18 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहें हैं. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई थी.

JAC Akanksha Exam Admit Card 2023: राज्य सरकार आकांक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की निःशुल्क तैयारी कराती है। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं का रहना और खाना-पीना का शुल्क नहीं लगता है। इसमें नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सरकारी स्कूलों से मैट्रिक 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले और जैक की ओर से जिनका एडमिट कार्ड जारी हो चुका है, वे छात्र-छात्राएं भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.

JAC Akanksha Admit Card Download 2023:

एडमिट कार्ड Direct Download करने के लिए यहां क्लिक करें

अधिक जानकारी के लिए हमारे WhatApp से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
JAC Akanksha Admit Card 2023: JAC आकांक्षा का Admit Card हुआ जारी, परीक्षा 2 अप्रैल को, यहां से करें Admit Card डाउनलोड 2
JAC Akanksha Admit Card 2023: JAC आकांक्षा का Admit Card हुआ जारी, परीक्षा 2 अप्रैल को, यहां से करें Admit Card डाउनलोड 3