JAC Board Exam 2024: मैट्रिक (10वीं) का परीक्षा फॉर्म 14 दिसंबर तक जमा होगा:-
मैट्रिक परीक्षा-2025 का परीक्षा फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो गयी है। परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 14 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारी 17 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 23 दिसंबर तक सत्यापित कर करेंगे।
JAC 12th Board Exam Form: तीन दिसंबर से जमा होगा इंटर (12वीं )का परीक्षा फॉर्म:-
इंटर का परीक्षा फॉर्म तीन दिसंबर से जमा होगा। परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के तीन से 17 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 18 से 24 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को 19 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 27 दिसंबर तक सत्यापित कर सकेंगे।