Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC: कक्षा 9 और 11 का हो रहा रजिस्ट्रेशन, जाने क्या है प्रक्रिया

Ranchi: झारखंड अकादमिक कौंसिल ने 07 अक्टूबर 2020 को अधिसूचना जारी किया है, कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राओं को पंजीयन हेतु परीक्षा प्रपत्र भराया जा रहा है, वैसे छात्र छात्रा जो कक्षा 9 और 11 में पढ़ते हैं अपने स्कूल से परीक्षा फॉर्म भर लें. परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 04 November 2020 तक है, अंतिम तिथि से पहले ही परीक्षा प्रपत्र भरना आवश्यक समझे.

JAC Class 9 Examination Highlights

  • परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी.
  • परीक्षा में तीन पेपर होंगे प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे दिए जायेंगे.
  • Paper 1 (Hindi+English) जो 100 नंबर का होगा.
  • Paper 2 (Math+Science) जो 100 नंबर का होगा.
  • Paper 3 (SST+Sanskrit/Urdu/Bangla) जो 100 नंबर का होगा.
  • परीक्षा की तिथि दिसम्बर में घोषित की जाएँगी.
  • परीक्षा प्रपत्र भरने का शुल्क 80 – 90 रूपये है.

JAC Class 11 Examination Highlights

  • परीक्षा प्रपत्र स्कूल द्वारा ही भरा जायेगा.
  • मैट्रिक के अकादमिक दस्तावेज की प्रति साथ में ही संग्लन करनी होगी.
  • परीक्षा के लिए 3 घंटे दिए जायेंगे.
  • परीक्षा की तिथि कौंसिल द्वारा घोषित की जाएगी.
  • प्रपत्र भरने का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है , डाउनलोड करने के लिए अकादमिक की अधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जायें.