Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC Madarsa Board Result 2024: जैक मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट चेक!

zabazshoaib

JAC Madarsa Board Result 2024: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC Madarsa Board Result 2024) की ओर से आयोजित Wastania, Fauqania, Moulvi, Alim, Alim Honours और Fazil की परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों की इंतेजार की घड़ियां हुई खत्म जारी हुआ. Wastania, Fauqania, Moulvi, Alim, Alim Honours और Fazil JAC मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है. विद्यार्थी झारखंड बोर्ड (JAC Madarsa Board Result 2024) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर jacresults.com अपने रिजल्ट के देख सकते हैं |


Direct Link से Wastania, Fauqania, Moulvi, Alim, Alim Honours और Fazil  का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.jacresults.com/madrassa-2024/index.php

वहीं मध्यमा बोर्ड का भी रिजल्ट JAC के अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकशित कर दिया गया है. जैक बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ही हर साल JAC Madarsa Board का रिजल्ट जारी करता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं. वे अपना रिजल्ट वहां से डाउनलोड तथा प्रिंट भी कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से इसका डायरेक्ट लिंक भी जारी कर दिया गया है, जहां से विद्यार्थी अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. झारखंड बोर्ड यानी झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट देखने के लिए जाना होगा.

JAC Madarsa Board Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

1: आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक को क्लिक करना होगा.
3: अब अपनी क्लास के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
4: रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.