Skip to content
Advertisement

JAC ने इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र किया जारी, ऐसे डाउनलोड करें मॉडल प्रश्न पत्र

JAC ने इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र किया जारी, ऐसे डाउनलोड करें मॉडल प्रश्न पत्र 1

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए धीरे-धीरे संशोधित सिलेबस के आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर रही है जैक के द्वारा दसवीं कक्षा के लिए पहला मॉडल प्रश्न पत्र पहले जारी किया जा चुका है.वहीं मंगलवार की देर शाम को इंटरमीडिएट साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया गया है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है.जैक की आधिकारिक वेबसाइट से विद्यार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.गणित,भौतिक,रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए हैं.गणित के लिखित परीक्षा इस बार 100 अंकों की होगी जिसमें 59 सवाल पूछे जाएंगे इनमें से एक-एक अंक के 30 प्रश्न होंगे जो विकल्प वाले होंगे.वही फिल इन द ब्लैंक्स वाले भी प्रश्न पूछे जाएंगे विद्यार्थियों को उत्तर अधिकतम 40 शब्द में लिखने होंगे चार चार अंकों के 5 शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न है जिसके डेढ़ सौ शब्दों के अंदर जवाब देने होंगे वही 5 अंक के चार लोंग आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका जवाब विद्यार्थियों को अधिकतम 250 शब्दों में देने होंगे.

Download here: model question paper intermediate scicence 2021

बदले प्रश्नपत्र पैटर्न के आधार पर इस बार विद्यार्थियों को साइंस में 70 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी सिर्फ गणित विषय में ही 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी.कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन की वजह से इस बार पठन-पाठन कार्य काफी प्रभावित रहा है जिस वजह से सरकार ने सिलेबस में 40 फ़ीसदी की कटौती करते हुए 60 फ़ीसदी सिलेबस के आधार पर ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है जैक जल्द ही इंटरमीडिएट कॉमर्स और आर्ट्स का मॉडल प्रश्न पत्र जारी करेगा.

Advertisement
JAC ने इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र किया जारी, ऐसे डाउनलोड करें मॉडल प्रश्न पत्र 2
JAC ने इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र किया जारी, ऐसे डाउनलोड करें मॉडल प्रश्न पत्र 3