JAC 11th Board Exam Cancel 2023: झारखंड एकेडमी काउंसिल रांची (JAC) मैट्रिक वा इंटर की बोर्ड परीक्षा के बाद अब जैक 8वीं, 9वीं एवं 11वीं की बोर्ड परीक्षा करा रही है. जिसमें 8वीं एवं 9वीं की बोर्ड परीक्षा संपन्न करा ली गई है. वहीं कक्षा ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा अभी चल रही है. जैक ने 17 अप्रैल 2023 से 11वीं की बोर्ड परीक्षा करा रही है. जिसमें 19 अप्रैल की होने वाली दोनों पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. जो कि अब 20 अप्रैल 2023 को परीक्षा ली जाएगी.
JAC 11th Board Exam Cancel: JAC द्वारा जारी किया गया नोटिस
image: JAC द्वारा जारी की गई नई EXAM टाइम टेबल
JAC 11th Board Exam Cancel 2023: जैक बोर्ड कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 19 अप्रैल 2023 तक चलनी थी. लेकिन इसी बीच किसी कारणवश जैक बोर्ड के तरफ से एक नोटिस जारी कर बताया गया है कि 19 अप्रैल 2023 की दोनों पारियों में होने वाली परीक्षा आपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा अब 20 अप्रैल 2023 को ले जाएगी.
image: JAC द्वारा जारी की गई पुरानी EXAM टाइम टेबल