JAC 8th Board Exam 2023: JAC 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 16 जनवरी से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
zabaz16231
JAC 8th Board Exam 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. परीक्षार्थी 16 फरवरी तक भर सकेंगे आवेदन. जैक ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC
) के सचिव महिप कुमार सिंह ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा, 2023 से संबंधित सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा, 2023 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jae के माध्यम से ऑनलाईन भराया जायेगा. विद्यालय को उपलब्ध कराये गये User ID एवं Password का ही उपयोग कर ही ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकेगा.JAC 8th Board Exam Notice
JAC 8th Board Exam 2023: ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि 16.01.2023 से 16.02.2023 तक.
JAC 8th Board Exam 2023: जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित विद्यालयों के छात्र / छात्राएँ ही कक्षा आठ की परीक्षा में सम्मिलित होने योग्य माने जायेंगे.