Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC Board Result 2023: पांच केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच हुई शुरू

JAC Board Result 2023: मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन कार्य सोमवार को छह केंद्रो पर शुरू हुआ। मैट्रिक के उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए तीन केंद्र तथा इंटरमीडिएट के लिए तीन केंद्र बनाये गये है। संत रोबर्ट उच्च विद्यालय, अन्नदा उच्च विद्यालय, संत कॉलेजिएट स्कूल में मैट्रिक की कॉपी जांच हो रही है। इंटरमीडिएट का केंद्र राजकीय कन्या विद्यालय, हिन्दू प्लस टू स्कूल, जिला स्कूल को बनाया गया है।

JAC Board Result 2023: शिक्षक संघ ने जताया विरोध

उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर जैक द्वारा जारी निर्देश पर झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने विरोध जताया। संघ के जिला अध्यक्ष्स कृष्ण कुमार, राजेश गौतम, संजय कुशवाहा, प्रेम पासवान, नवीन कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, समसुल अंसारी, पूनम जायसवाल, मल्टिल्डा हेम्ब्रोम, परमेथ्यू यायावर, देशो तग्गा, कालीचरण राम आदि ने विरोध जताते हुए कहा कि पूर्व में शिक्षकों को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मूल्यांकन कार्य करना पड़ता था। अब इसे 930 से पांच बजे कर दिया गया है।

JAC Board Result 2023: सभी केंद्रों पर सही तरीके से हो रहा मूल्यांकन डीईओ

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी को लेकर डीइओ उपेंद्र नारायण ने कहा कि सभी पांच केंद्रो पर मंगलवार को मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया। जैक के निर्देश का पालन करते हुए मूल्यांकन कार्य करना है।

Board Result 2023: पांच केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच हुई शुरू मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन कार्य सोमवार को छह केंद्रो पर शुरू हुआ। मैट्रिक के उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए तीन केंद्र तथा इंटरमीडिएट के लिए तीन केंद्र बनाये गये है। संत रोबर्ट उच्च विद्यालय, अन्नदा उच्च विद्यालय, संत कॉलेजिएट स्कूल में मैट्रिक की कॉपी जांच हो रही है। इंटरमीडिएट का केंद्र राजकीय कन्या विद्यालय, हिन्दू प्लस टू स्कूल, जिला स्कूल को बनाया गया है। शिक्षक संघ ने जताया विरोध उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर जैक द्वारा जारी निर्देश पर झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने विरोध जताया। संघ के जिला अध्यक्ष्स कृष्ण कुमार, राजेश गौतम, संजय कुशवाहा, प्रेम पासवान, नवीन कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, समसुल अंसारी, पूनम जायसवाल, मल्टिल्डा हेम्ब्रोम, परमेथ्यू यायावर, देशो तग्गा, कालीचरण राम आदि ने विरोध जताते हुए कहा कि पूर्व में शिक्षकों को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मूल्यांकन कार्य करना पड़ता था। अब इसे 930 से पांच बजे कर दिया गया है। सभी केंद्रों पर सही तरीके से हो रहा मूल्यांकन डीईओ मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी को लेकर डीइओ उपेंद्र नारायण ने कहा कि सभी पांच केंद्रो पर मंगलवार को मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया। जैक के निर्देश का पालन करते हुए मूल्यांकन कार्य करना है।

Also read: JAC 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस तारीख़ को होगा जारी, जैक ने बताया तारीख, JAC Result 2022