Skip to content
Advertisement

JAC Model School Admission Form 2023: JAC ने मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई:

JAC Model School Admission Form 2023: JAC ने मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई: 1

JAC Model School Admission Form 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आगामी शैक्षणिक सत्र से होने वाले मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी हैl पहले इन स्कूलों में आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी थी। किसी कारणों से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने जैक अध्यक्ष को निर्देश दिया कि आवेदन भरने की तिथि 10 दिन बढ़ाई जाएl सचिव ने अपने निर्देश में कहा है कि आवेदन फॉर्म भरने में बच्चों को अपने जन्म एवं अवासीय प्रमाण पत्र बनाने में समय लग रहा है, इससे बच्चों को नामांकन के लिए आवेदन करने में परेशानी हो रही हैl इसे देखते हुए आवेदन भरने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित जन्मतिथि एवं आवासीय पते को मान्यता देते हुए आवेदन करने की अनुमति दी जाएl

JAC Model School Admission Form 2023: अध्यक्ष का निर्देश चयन के बाद ही अन्य जरूरी कागजात लिए जाए

सचिव ने जैक अध्यक्ष को कहा कि पूर्व निर्देश के अनुरूप चयन के बाद संबंधित छात्रों के नामांकन के समय सभी वांछित प्रमाण पत्र आवासीय एवं जन्म पत्र लिया जाए ll

JAC Model School Admission Form 2023: नामांकन के लिए परीक्षा नौ अप्रैल को, प्रवेश पत्र डाउनलोड करे 2 अप्रैल को :

उल्लेखनीय है कि राज्य में निर्माणाधीन 89 मॉडल स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र 2023 2024 से पठन-पाठन का काम शुरू होगा lसभी मॉडल स्कूल अंग्रेजी माध्यम से संचालित होगी lसभी स्कूल पूरी तरह से गैर आवासीय होंगेl नामांकन के लिए परीक्षा की तिथि 9 अप्रैल निर्धारित है lपरीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 2 अप्रैल को ऑनलाइन डाउनलोड करना होगाl

Story by:- Divya Kumari

Advertisement
JAC Model School Admission Form 2023: JAC ने मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई: 2
JAC Model School Admission Form 2023: JAC ने मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई: 3