झारखंड में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद ( JCECEB ) की तरफ से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 नवंबर दिन सोमवार कि सुबह 10 बजे से शुरू होगी झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद की वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर काउंसिलिंग लिंक ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर ऐडमिशन इन मेडिकल 2020 के नाम से 10:00 बजे लिंक एक्टिव हो जाएगा
हाल ही में संपन्न हुए यूजी नीट 2020 मैं सफल हुए विद्यार्थी और फाइनल स्टेट मेरिट लिस्ट में चिन्हित किए गए विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे इस काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को एक शुल्क चुकाना होगा जिसमें General/EWS/OBC-1/OBC-2 के विद्यार्थियों को काउंसलिंग फीस के रूप में ₹1000 देने होंगे वही एसटीएससी और दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग फीस ₹500 निर्धारित की गई है.
3 दिसंबर तक सीट होगी लॉक:
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थी को चॉइस फिलिंग का मौका दिया जाएगा वही 3 दिसंबर तक विद्यार्थियों को सीट लॉक करना होगा इसके बाद 6 दिसंबर को प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा सीट एलॉटमेंट लेटर को आधार बनाकर विद्यार्थी 10 दिसंबर तक चिन्हित मेडिकल कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
स्टेट मेरिट लिस्ट चिन्हित विद्यार्थियों को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद ने ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में जरूरी दिशानिर्देश का पालन करने की बात कही है पार्षद की तरफ से कहा गया है मेडिकल कॉलेजों के चयन संख्या पर किसी तरह की बाध्यता नहीं है विद्यार्थी को सीट एलॉटमेंट के लिए ज्यादा से ज्यादा कॉलेज को विकल्प के रूप में चिन्हित करने का मौका मिलेगा काउंसलिंग के जरिए विद्यार्थी राज्य में मौजूद एमबीबीएस बीडीएस और आयुष कॉलेजों के अंडर ग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे