JSSC JE Diploma Vacancy 2023: झारखंड में डिप्लोमा स्तरीय 1,562 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है. JSSC JDLCCE इन पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार 12 जून से ही आवेदन समर्पित करने हेतु आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक प्रकाशित कर दिया है. इनमें नियमित के 1551 और बैकलॉग के 11 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए 12 जून से 11 जुलाई के मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. परीक्षा शुल्क भुगतान 13 जुलाई के मध्य रात्रि तक कर सकते हैं. फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई के मध्य रात्रि तक है. वहीं ऑनलाइन आवेदन पत्र संशोधन की तिथि 17 जुलाई से 19 जुलाई के मध्य रात्रि तक कर सकते हैं.
Also read: JSSC CGL Vacancy 2023: झारखंड के इतिहास में पहली बार JSSC ने निकाली है बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
JSSC JDLCCE झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से कनीय अभियंता, मोटरयान निरीक्षक, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलाइन इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति होगी। अभ्यर्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 25 मई से 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 26 जून तक परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट का लिंक उपलब्ध रहेगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 29 जून से एक जुलाई तक अपने नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल संख्या को छोड़ अशुद्ध जानकारी सुधार सकेंगे।
JSSC JE Diploma Vacancy 2023: JSSC JDLCCE इन नियमित पदों पर होगी नियुक्ति
कनीय अभियंता यांत्रिक (पेयजल) विभाग – 26
कनीय अभियंता असैनिक (पेयजल ) – 223,
स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर – 55,
पाइप लाइन इंस्पेक्टर – 16,
कनीय अभियंता विद्युत (नगर विकास) – 46,
कनीय अभियंता असैनिक (नगर विकास विभाग) – 188,
कनीय अभियंता यांत्रिक (नगर विकास) – 51,
कनीय अभियंता असैनिक (जल संसाधन)- 400
कनीय अभियंता यांत्रिक (जल संसाधन) – 30,
कनीय अभियंता असैनिक (पथ निर्माण) – 457,
मोटरयान निरीक्षक – 44,
कनीय अभियंता कृषि अभियंत्रण -11
कनीय अभियंता विद्युत (ऊर्जा विभाग)- 4
JSSC JDLCCE इन बैकलॉग पदों पर होगी नियुक्ति
कनीय अभियंता यांत्रिक ( पेयजल विभाग) – 6, मोटरयान निरीक्षक – 2, कनीय अभियंता विद्युत (ऊर्जा विभाग) – 3
JSSC JE Diploma Vacancy 2023: आवेदन करने की प्रक्रिया
JSSC JDLCCE Recruitment 2023: JDLCCE जॉब वैकैंसीय हेतु उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट से या फिर निचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑफलाइन फॉर्म डाक के द्वारा आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
- इसके बाद में आपको Recruitment पर क्लिक करना है।
- अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका लिंक नीचे तालिका में दी है।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा जिनमे से आपको Recruitment बटन पर क्लिक करना होगा।
- एक नई पेज में खुलेगा जहा पर JSSC JDLCCE Recruitment 2023 लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई दस्तावेज को अपलोड करें.
- ततपश्चात अभ्यर्थी को अपनी फोटो व सिग्नेचर करके अपलोड करने हैं.
- आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना है.
- अंत में नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके Successful होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट रख