JEE Advanced Result: जमशेदपुर शहर के बच्चो ने जेईई एडवांस में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शहर के ही फैज़ इमदाद ने जेईई एडवांस में GEN–EWS में 535वा रैंक हासिल किया है. उन्होंने एलेन कोटा से जेईई की तैयारी की थी. फैज इमदाद झारखंड युवा मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष अकरम खान के भगने है. फैज की सीएमएल रैंक 4602 है.
JEE Advanced Result: कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते है फैज़
फैज इमदाद ने कहा की वो आईआईटी रुड़की या आईआईटी मुंबई से वह कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग करना चाहते है. फैज इमदाद के पिता इमरान खान और माता जीनत परवीन उसके इस परिणाम से काफी खुश है. उन्होंने कहा की पूरे परिवार की मेहनत का यह नतीजा है की फैज ने हमारा नाम रोशन किया है.
JEE Advanced Result: दिन में 16 घंटे करता था पढ़ाई, मोबाइल से बनाई दूरी
फैज इमदाद ने बताया की उन्होंने दिन में 16 घंटे पढ़ाई कर इस परीक्षा की तैयारी की थी, और वो मोबाइल से पूरी तरह दूरी बनाए हुए थे. उन्होंने कहा मोबाइल को सिर्फ बुनियादी या पढ़ाई संबंधित जानकारी के लिए ही इस्तेमाल करते है. पढ़ाई पूरी एकाग्रता से करने पर अच्छे नंबर आ सकते है.