Skip to content
jee main
Advertisement

JEE Main Admit Card 2020: जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NTA JEE:  JEE MAIN के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 1 – 6 सितम्बर के बीच आयोजित करेगी.  इस साल कुल 8+ लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने Notification जारी कर दिया है, देश के कई हिस्सों में JEE Main परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, हर साल की तरह इस साल भी JEE […]
jee main
JEE Main Admit Card 2020: जारी, ऐसे करें डाउनलोड 1

NTA JEE:  JEE MAIN के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 1 – 6 सितम्बर के बीच आयोजित करेगी.  इस साल कुल 8+ लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने Notification जारी कर दिया है, देश के कई हिस्सों में JEE Main परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, हर साल की तरह इस साल भी JEE Main का एंट्रेंस टेस्ट अप्रैल में होने वाला था, कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण लॉक डाउन के कारन परीक्षा को होल्ड कर दिया गया था.

डायरेक्ट लिंक Download JEE Main Admit Card

ऐसा होगा एग्जाम
JEE Main की परीक्षा ऑनलाइन मोड यानि CBT के माध्यम से कराया जायेगा, इस एग्जाम में पेपर 1 अर्थात B-Tech के लिए 75 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से Physics, Chemistry, Mathematics से 25 -25 प्रश्न पूछे जायेंगे जो 300 मार्क्स का होगा. पेपर 2 अर्थात B-Tech/B-Arch के लिए 77 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से Mathematics 25, Aptitude 50, drawing 2 प्रश्न पूछे जायेंगे जो 400 मार्क्स का होगा . इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  1. NTA JEE Main के अधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  2. डाउनलोड JEE Main एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपना एप्लीकेशन ID और पासवर्ड डालें जिसे अपने पूर्व में आवेदन करते समय बनाया था.
  4. या एप्लीकेशन ID और DOB डालें.
  5. एडमिट कार्ड का पेज खुल जायेगा उसे प्रिंट कर लें और PDF फाइल भविष्य के लिए सेव कर लें.

 

Advertisement
JEE Main Admit Card 2020: जारी, ऐसे करें डाउनलोड 2
JEE Main Admit Card 2020: जारी, ऐसे करें डाउनलोड 3