Advertisement
देशभर में एक ओर जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है तो वहीँ केंद्र सरकार अपने फैसले से पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है , जेईई मेन और नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही है, परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी इसका विरोध कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल टेस्टिंग एंजेसी (NTA) परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एनटीए ने पहले भी साफ कर दिया है कि जेईई मेन की परीक्षा अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही 1 सितंबर से आयोजित की जाएगी.
Advertisement
बता दें के भारत ने अगस्त महीने में कोरोना वायरस के ग्लोबल रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या अकेले अगस्त महीने में 20 लाख हो गई है. और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है.