Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand B.Ed Counselling 2022: बीएड में एडमिशन लेने का आखरी मौका, तीसरे राउंड की काउंसलिंग आज से, 6000 सीटें अभी भी खाली

zabazshoaib

Jharkhand B.Ed Counselling 2022: झारखंड के 136 B.Ed कॉलेज में एडमिशन के लिए रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा काउंसलिंग आयोजित की जा रहा है. सेकंड राउंड काउंसलिंग होने के बाद भी लगभग  7500 सीटों पर ही एडमिशन हुआ है. अभी भी लगभग 6000 एडमिशन सीटें रिक्त है. रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए तीसरे राउंड की काउंसलिंग आज 14 जनवरी से 19 जनवरी तक होगी. इसमें चयनित अभ्यर्थी 20 से 25 जनवरी तक अपना नामांकन करा सकेंगे. तीसरे राउंड काउंसलिंग में  लगभग 43000 सीएमएल रैंक वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते है.

Jharkhand 3rd Round B.Ed Counselling 2022: झारखंड के सभी मान्यताप्राप्त बीएड कॉलेजों व संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए रांची विश्वविद्यालय की ओर से 3rd राउंड काउंसलिंग 14 जनवरी से शुरू की गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से यह दायित्व इस बार रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) को सौंपा गया है.

B.Ed 3rd Round Counselling में 0 से 43000 CML RANK तक लाने वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे.

काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसका लिंक – https://rubedcounselling.in है. इस लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा. काउंसलिंग शुल्क 600 रुपये इसी लिंक के माध्यम से जमा करना होगा.

Jharkhand B.Ed Online Counselling 2022: तृतीय राउंड में आवेदक 10 बीएड संस्थानों का चयन कर सकते हैं. इसकी अंतिम तिथि 19 जनवरी तक है. झारखंड संयक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद(JCECEB) के द्वारा जारी की गई CML Rank 43000 तक सीएमएल (CML) रैंक प्राप्त अभ्यर्थी थर्ड राउंड में आवेदन करने के योग्य होंगे. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए रांची यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट- www.ranchiuniversity.ac.in पर उपलब्ध है. बता दें कि राज्यभर में 136 बीएड कॉलेज हैं और सीटों की संख्या लगभग 13600 है. ऑनलाइन काउसलिंग के जरिए अभ्यर्थी बीएड में दाखिला करवा सकते हैं.

Jharkhand 3rd Round B.Ed Counselling 2022: बीएड Online Counselling कैसे करें.

1. पहले आप निचे दिए गए counselling अप्लाई लिंक में क्लिक करे या https://rubedcounselling.in/ लॉगिन करे.

2. होम पेज ओपन हो जायेगा Apply now ऑप्शन में क्लिक करे.

3. फिर अप्लाई ऑनलाइन में क्लिक करे थोड़ा निचे जाने से मिलेगा Proceed to apply online counselling क्लिक करे.

4. रोल नंबर & पास्वॉर्ड, कैप्चा fill करके लॉगिन करे.

5. दिए गए निर्देशों का पलना कर fee पेमेंट करे.