Ranchi: झारखंड के सभी मान्यताप्राप्त बीएड कॉलेजों व संस्थानों में (Jharkhand BEd Admission 2022) शैक्षणिक सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए किए counselling का पहला राउंड में 9000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, सीट आवंटन लिस्ट (Seat Allotment list ) आज शाम तक जारी होगा. 2nd Round की Counselling 21 दिसंबर से शुरू होगा. बीएड कॉलेजों में जितने सीट हैं, उससे लगभग 4.5 हज़ार कम अभियार्थी ने 1ST राउंड काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कराया था.
Jharkhand BEd Admission 2022 राज्य के 136 बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) में काउंसलिंग हो रहा हैं. फर्स्ट राउंड काउंसलिंग की तिथि 19 दिसंबर को समाप्त हो गई. दूसरे राउंड की Counselling 21 दिसंबर को शुरू हो रहा हैं. पहला राउंड काउंसलिंग में 9 हज़ार छत्रों ने बीएड कोर्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया.
Jharkhand BEd Admission 2022 रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की लिस्ट मंगलवार यानि आज शाम तक जारी किया जायेगा. सीट आवंटन लिस्ट में आवेदक और समबन्धित बीएड कॉलेज का नाम रहेगा. जहां एडमिशन लेना हैं. लिस्ट वेबसाइट पर शाम 5 बजे तक अपलोड कर दिया जायेगा.
इस लिंक पर क्लिक कर आवंटन लिस्ट चेक कर सकते हैं.
rubedcounselling.in
Jharkhand BEd Admission 2022 चयनित छात्र 21 से 25 दिसंबर तक सम्बंधित कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे.