Skip to content
Advertisement

Jharkhand BEd Admission 2022: बीएड कॉलेजों में नामांकन आज से शुरू, 25 तक हैं अंतिम नामांकन की तिथि

Jharkhand BEd Admission 2022: बीएड कॉलेजों में नामांकन आज से शुरू, 25 तक हैं अंतिम नामांकन की तिथि 1

Jharkhand BEd Admission 2022: राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित ऑनलाइन काउंसिलिंग का परिणाम रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) ने मंगलवार को जारी कर दिया। आवेदकों को कॉलेज आवंटित कर दिए गए हैं। इसकी सूचना उन्हें उनके ईमेल पर भी दी गई है। आवेदक 25 दिसंबर तक नामांकन ले सकते हैं।
प्रथम राउंड की काउंसिलिंग में 8691, आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदकों को अपनी पसंद के 10 कॉलेजों का विकल्प चुनना था। इसके आधार पर कुल 7688, सीटें आवंटित की गईं।

Jharkhand BEd Admission 2022:

वहीं, 1003 आवेदनों के लिए सीटें आवंटित नहीं जा सकीं, क्योंकि उन्होंने जिन कॉलेजों का चयन किया था, उसमें प्रथम चरण की काउंसिल में वे नहीं आ सके। ऐसे आवेदकों के लिए द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग का विकल्प खुला है, जिसमें 20 हजार सीएमएल रैंक तक में आए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसिलंग 22-26 दिसंबर तक होगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी बीएड काउंसिलिंग की बेवसाइट www.rubedcounselling.in पर उपलब्ध है।

Advertisement
Jharkhand BEd Admission 2022: बीएड कॉलेजों में नामांकन आज से शुरू, 25 तक हैं अंतिम नामांकन की तिथि 2
Jharkhand BEd Admission 2022: बीएड कॉलेजों में नामांकन आज से शुरू, 25 तक हैं अंतिम नामांकन की तिथि 3