Jharkhand Board 10th 12th Result 2023: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के परिणाम पर बड़ा अपडेट आया है. झारखंड के 8 लाख विद्यार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है.
मैट्रिक में 4 लाख 33 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में साढ़े तीन लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. इन सभी को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. सूत्र बता रहे हैं कि जैक की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट इसी महीने जारी कर दिया जायेगा.
उम्मीद की जा रही है कि 20 से 31 मई के बीच मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट आ जायेगा. बता दें कि झारखंड में मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट एक साथ जारी किये जाते हैं. जिस दिन मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी होता है, उसी दिन इंटर साइंस का भी रिजल्ट आ जाता है. कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जैक अलग से जारी करता है.
Jharkhand Board 10th 12th Result 2023 विद्यार्थी यहाँ देख पाएंगे अपना रिजल्ट
उल्लेखनीय है कि झारखंड बोर्ड ने 14 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक 1256 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें 8 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. झारखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने रोल नंबर की ही जरूरत होगी. बच्चे कहीं से भी अपना रिजल्ट देख पायेंगे.