Skip to content
Advertisement

Jharkhand: IIT ISM ने अपने विद्यार्थियों पर की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 214 छात्र छात्राओं को किया गया बर्खास्त

Jharkhand: IIT ISM ने अपने विद्यार्थियों पर की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 214 छात्र छात्राओं को किया गया बर्खास्त 1

झारखंड के धनबाद जिले में स्थित आईआईटी आईएसएस संस्थान ने अपने छात्रों को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है आईएसएम संस्थान ने एक साथ 214 विद्यार्थियों को बर्खास्त कर दिया है ऐसा पहली बार है जब संस्थान की तरफ से इस तरह का कठोर निर्णय लिया गया है

संस्थान ने जिन 214 विद्यार्थियों को बर्खास्त किया है उनमें से एक सच 29 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिन्होंने प्री रजिस्ट्रेशन तो करा लिया है परंतु अभी तक शुल्क जमा नहीं किया है जबकि पचासी छात्रों ने मानसून सत्र 2020-21 में प्री रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है अब संस्थान के आदेश के बाद छात्रों के पास बर्खास्तगी समाप्त कराने के लिए महज 1 सप्ताह का समय बचा हुआ है कई बार छात्रों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया अंततः संस्थान ने इन छात्रों के शैक्षणिक विषय से बर्खास्त करने जैसा बड़ा कदम उठाया है

बर्खास्त किए गए विद्यार्थियों में बीटेक के छात्र छात्राएं शामिल है तो वहीं जूनियर रिसर्च फैलोशिप के छात्र भी बड़ी संख्या में शामिल है अपनी बर्खास्तगी समाप्त करने के लिए विद्यार्थियों को काफी पापड़ बेला होगा बर्खास्तगी समाप्त कराने के लिए विद्यार्थियों को संस्थान के हर उस सवाल का जवाब देना होगा जो संस्थान ने छात्रों से मांगे थे छात्र यदि ईमानदारी पूर्वक जवाब नहीं देते हैं तो संस्थान का सीनेट उनकी बर्खास्तगी को समाप्त करने का प्रस्ताव प्रबंधन को जारी कर देगा इस संबंध में संस्थान के डीन एकेडमिक ने कार्यालय आदेश के साथ बर्खास्त होने वाले छात्रों की सूची भी जारी की है

डीन एकेडमिक ने 16 दिसंबर तक छात्रों को समय देते हुए कहा है कि इस दौरान वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म ए-5 को भरने होंगे आवेदन पर सीनेट विचार करेगा जिसके बाद छात्रों की बर्खास्तगी को वापस लिया जाएगा

Advertisement
Jharkhand: IIT ISM ने अपने विद्यार्थियों पर की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 214 छात्र छात्राओं को किया गया बर्खास्त 2
Jharkhand: IIT ISM ने अपने विद्यार्थियों पर की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 214 छात्र छात्राओं को किया गया बर्खास्त 3