Skip to content
Advertisement

Jharkhand Job Alert: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, 2580 पदो पर होगी भर्ती

Advertisement
Jharkhand Job Alert: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, 2580 पदो पर होगी भर्ती 1

Jharkhand Job Alert: राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए दो दिसंबर को कुमारधुबी नियोजनालय में भर्ती कैंप लगने जा रहा है। 10 कंपनियों ने भर्ती कैंप में 2580 पदों पर बहाली की घोषणा की है। सबसे अधिक एलएंडटी कंपनी में 1500 युवाओं का चयन ट्रेनी/ हेल्पर के पदों के लिए होगा।

Advertisement
Advertisement

उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। विभिन्न कंपनियों का वेतनमान अलग-अलग है। अधिकतर पदों के लिए 10 हजार से 15 हजार तक का वेतनमान निर्धारित है। नौ कंपनियों ने फ्रेशर को मौका देने की बात कही है। 20 पदों के लिए 12वीं व ग्रेजुएट तथा 10 पदों के लिए एमबीए/ ग्रेजुएट योग्यता है। वहीं अधिकतर पदों के लिए आईटीआई, डिप्लोमा व अन्य न्यूनतम योग्यता जरूरी है।

Also Read: Anganwadi Vacancy 2022: सरकार ने बदला नियम, 12वीं पास अब बन सकेंगी आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिका

आवेदकों को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना जरूरी है। आवेदक को अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड व बायोडाटा लेकर आना होगा

Jharkhand Job Alert: किस कंपनी में कितनी वैकेंसी

बजाज कैपिटल आईएनएस ब्रोक्रिंग लिमिटेड क्लाइंट रिलेशनशिप ऑफिसर 10 पद, क्लाइंट केयर ऑफिसर टेली कॉलिंग 10, डाटा सोर्सिंग ऑफिसर 10, आइशर मोटर ट्रेनी 100 पद, कैपरो इंजीनियरिंग इंडिया ट्रेनी 200 पद, प्रीमियर 200 पद ट्रेनी, केएचवाई इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेनी 100 पद, रिलायंस ट्रेनी हेल्पर 50, लक्ष्मी अग्नि कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड ट्रेनी 100 पद, एलएंडटी ट्रेनी/ हेल्पर 1500 पद, वंडर फिबरोमेटस ट्रेनी 100, मिंडा ग्रुप 100 पद।

Advertisement
Jharkhand Job Alert: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, 2580 पदो पर होगी भर्ती 2