Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Jobs: झारखंड में इस साल 70 हजार सरकारी नौकरियां मिलेंगी, विभागों में वैकेंसी के लिए हो रही तैयारी

zabazshoaib

Jharkhand Jobs: झारखंड के सरकारी विभागों में बंपर वैकंसी है. वर्ष 2024 में 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. सबसे ज्यादा नियुक्तियां शिक्षा विभाग में होनी हैं. झारखंड स्टेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने करीब पांच माह पहले 26,001 सहायक शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाला था. आरक्षण विवाद को लेकर मामला कोर्ट में गया था. अब कोर्ट की हरी झंडी मिल चुकी है. इसकी परीक्षा इसी महीने में प्रस्तावित है. वर्तमान में जितनी वैकेंसियों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, उनके परीक्षाओं से लेकर इंटरव्यू तक के शिड्यूल भी आ गया हैं, उसके हिसाब से जून माह तक करीब 47 हजार पदों पर नियुक्तियां हो जाएंगी. राज्य के प्लस टू स्कूलों में 3,120 3, शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया इसी महीने पूरी कर लिए जाने की संभावना है. इसकी परीक्षा हो चुकी है और अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की प्रक्रिया चल रही है.

Jharkhand Jobs: इसी माह 2025 पद के लिए परीक्षा

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2,025 पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड सामान्य स्नातक संयुक्त परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को होनी है. हालांकि, इस परीक्षा की प्रक्रिया पिछले कई सालों से चल रही है. इसके लिए चार बार आवेदन मंगाए गए और सात बार परीक्षाओं की तारीख तय हुई, लेकिन, अब तक परीक्षा नहीं ली जा सकी है.

JSSC Vacancy: 9870 पदों पर नियुक्ति की चल रही है प्रक्रिया

डिप्लोमा स्तरीय 1,556 पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया चल रही है. कांस्टेबल के 4,919 पदों पर नियुक्ति के लिए 15 जनवरी से आवेदन मंगाए गए हैं, तो, पारा मेडिकल स्टाफ के 2,532 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो रही है. झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने इंटरमीडिएट स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 863 रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू की है. इसके लिए आवेदन जमा कराए जा चुके हैं.

JSSC Vacancy: 923 पदों के लिए जल्द आएगा परिणाम

महिला पर्यवेक्षिका के 444 पदों पर नियुक्ति की परीक्षा फरवरी में ली जा सकती है. झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग में 923 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जा चुकी है और अगले दो महीने में इसका परिणाम घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है. औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारियों के 930 पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया जून से पहले पूरी करने की तैयारी है.

Jharkhand Government Jobs: जज और डॉक्टर के रिक्त पद भरने की तैयारी शुरू

झारखंड लोक सेवा आयोग से होने वाली नियुक्तियों की बात करें, तो इस वर्ष जूनियर सिविल जजों के 138, सीडीपीओ के 64, फूड सेफ्टी अफसर के 56, आयुर्वेदिक चिकित्सकों के 207, होम्योपैथिक चिकित्सरों के 137, दंत चिकित्सकों के 43 और मेडिकल ऑफिसर्स के 26 पदों पर नियुक्ति की प्रकिया चल रही है. इस साल 11वीं सिविल सेवा के जरिए 350 पदों पर नियुक्ति के लिए नई नियमावली भी मंजूरी की जा चुकी है.

Also read: JSSC CGL Exam Date 2024: JSSC CGL की परीक्षा तिथि हुआ जारी, परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को