Jharkhand News: झारखंड में नई नियोजन नीति बनकर तैयार है इस पर कैबिनेट की भी मुहर लग चुकी है. नियोजन नीति बनने के बाद नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. बेरोजगार युवा जो नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है. दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अब जल्द ही 17,971 पदों पर बहाली शुरू होगी. दरअसल राज्य सरकार ने जो नियोजन नीति पहले बनाई थी, जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड राज्य से ही 10वीं और 12वीं पास करने की अनिवार्यता थी. जिसे हाई कोर्ट ने असंवैधानिक बताते हुए उस नियोजन नीति को रद्द कर दिया था. इसके बाद विभागों द्वारा भेजी गई 18 नियुक्ति अधियाचनाओं को को रद्द कर दिया गया था. जिससे 12,471 पदों पर नियुक्ति थम गई थी.
Jharkhand Niyojan Niti: राज्य सरकार ने नई नियोजन नीति बना कर तैयार हो चुकी है इस पर कैबिनेट की भी मुहर लग चुकी है जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड राज्य से ही 10वीं और 12वीं पास करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. जिससे नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इन पदों के लिए अब जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी.
Jharkhand Vacancy: प्लस टू हाई स्कूल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के 5500 से अधिक पद पद सृजित किए जा रहे हैं. उसके लिए राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंजूरी दे दी है. अभी आप कैबिनेट जाएगा कैबिनेट में मंजूरी मिलते ही जेएसएससी इन पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर देगा. कुल 17971 पदों पर जल्द ही नियुक्ति होगी.
Jharkhand News: इन पदों के लिए जल्द शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया
- झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त परीक्षा,
कुल पद: 956 - झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा सीधी व बैकलॉग, कुल पद: 63
- झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा बैकलॉग, कुल पद: 03
- झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा, कुल पद: 583
- झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा, कुल पद: 727
- रिम्स रांची अंतर्गत परिचारिका श्रेणी ए के पद पर नियुक्ति परीक्षा, कुल पद: 370
- झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, कुल पद: 991
- झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, कुल पद: 921
- झारखंड तकनीकी विशिष्ट योग्यता धारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, कुल पद: 454
- झारखंड आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022, कुल पद: 452
- स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा, कुल पद: 3120
- झारखंड सहायक प्रतियोगिता परीक्षा कुल पद: 690
- डिप्लोमा स्तरीय, कुल पद: 176
- आईटीआई में पदाधिकारी के लिए, कुल पद: 727
- लैब असिस्टेंट के लिए, कुल पद: 490
अधिक जानकारी के लिए हमारे WhatApp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.