Skip to content
Jharkhand Police Constable Vacancy
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Police Constable Vacancy: झारखंड के युवाओं के सपना होगा पूरा, कांस्टेबल के 4919 पदों पर निकली बहाली, जाने पूरी प्रक्रिया

Jharkhand Police Constable Vacancy

Jharkhand Police Constable Vacancy 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड सिपाही के 4919 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस प्रक्रिया के तहत 3799 नियमित व 1120 बैकलॉग पदों पर नियुक्ति होगी. इस संबंध में बुधवार को जेएसएससी की ओर से गृह विभाग की अधियाचना के आलोक में विज्ञापन प्रकाशित किया गया.

Jharkhand Police Constable Recruitment 2023: झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से 15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदन 14 फरवरी की मध्य रात्रि तक जमा होगा. 16 फरवरी की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. 18 फरवरी की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लिया जा सकेगा. 20 से 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर अन्य अशुद्धियों को संशोधन करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

Jharkhand Police Constable Vacancy 2023: होमगार्ड के जवानों को मिलेगा 50% आरक्षण

विज्ञापन के मुताबिक उक्त नियुक्ति में होमगार्ड के जवानों को 50% आरक्षण दिया जायेगा, होमगार्ड को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. वहीं होमगार्ड के पदों पर अभ्यर्थी नहीं मिलने पर उन पदों पर अन्य अभ्यर्थियों से भरा जायेगा.

Jharkhand Police Constable Vacancy: परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क 100 रुपये रखा गया है. एसटी/एससी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है.

Jharkhand Police Constable Vacancy: चयन की प्रक्रिया

परीक्षा तीन चरणों में – शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सीय जांच व लिखित होगी.

Jharkhand Police Constable Vacancy: पदनाम एवं वर्गीकरण

पदनाम एवं वर्गीकरण : गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तर्गत जिला इकाई के आरक्षी सम्वर्ग के अंतर्गत आरक्षी (समूह ‘ग’ अराजपत्रित)

Jharkhand Police Constable Vacancy: वेतनमान

वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल 3, 21700 -69100/-

Jharkhand Police Constable Vacancy: शैक्षणिक योग्यता

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से दसवीं कक्षा ( 10 वीं ) उत्तीर्ण.

Jharkhand Police Constable Vacancy: परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क रू. 100/- (एक सौ रूपये) है।
परीक्षा शुल्क में छूटः झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रु. 50/- (पचास रुपये) है.

Jharkhand Police Constable Vacancy: उम्र सीमा

न्यूनतम उम्र सीमा : 18 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमाः
(i) अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग : 25 वर्ष।
(ii) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) [पुरुष] : 27 वर्ष ।
(iii) महिला [अनारक्षित, आर्थिक कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2)]
: 28 वर्ष ।
(iv) अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला) : 30 वर्ष.

Jharkhand Police Constable Vacancy: नियमित रिक्ति के पद : 3799 पद

  • रांची- 76
  • खूंटी- 86
  • सिमडेगा – 103
  • गुमला- 12
  • हजारीबाग – 212
  • कोडरमा- 42
  • चतरा- 50
  • गिरिडीह- 452
  • रामगढ़- 200
  • बोकारो – 136
  • धनबाद- 337
  • पलामू- 44
  • लातेहार- 112
  • दुमका- 164
  • जामताड़ा- 52
  • देवघर- 343
  • गोड्डा- 46
  • साहिबगंज- 131
  • पश्चिमी सिंहभूम – 322
  • सरायकेला खरसावां – 305
  • झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर- 10
  • रेल धनबाद- 244
  • जंगल वार फेयर स्कूल- 14
  • कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर- 52
  • रेल जमशेदपुर- 254.

Jharkhand Police Constable Vacancy: बैकलॉग रिक्ति के पद : 1120 पद

  • खूंटी : 27
  • गुमला : 51
  • लोहरदगा : 123
  • हजारीबाग : 146
  • कोडरमा : 17
  • चतरा : 127
  • पलामू : 148
  • लातेहार : 50
  • गढ़वा : 4
  • पाकुड़ : 49
  • पूर्वी सिंहभूम : 288
  • जेपीएम : 6
  • रेल धनबाद :43
  • ज़ेडब्ल्यूएफएस : 20
  • सीटीसी : 20
  • रेल जमशेदपुर : 01

और अधीक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन यहां से करें Download

Also read: JSSC CGL Rejection List: JSSC ने CGL के 85023 आवेदन किये रद्द, देखें कहीं आपका भी आवेदन तो नहीं हुआ रद्द!