Skip to content
Advertisement

Jharkhand:जेईई एडवांस में देवघर के सौरदीप बने स्टेट टॉपर

सोमवार को जेईई एडवांस 2020 परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चूका है जिसमे राज्य के छात्रों ने भी अपना मकाम बनाया.
Advertisement

दिल्ली आईआईटी ने सोमवार को जेईई एडवांस 2020 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, झारखंड देवघर के सौरदीप इस परीक्षा में 120वां रैंक प्राप्त कर झारखंड टॉपर बने हैं तो वहीं धनबाद की अनुष्का कुमारी 177वा रैंक और रांची के दयालु कुमार 259वा रैंकिंग के साथ राज्य में तीसरे स्थान पर है

जेईई 2020 की परीक्षा में इस साल लगभग एक लाख पचास हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें 6707 लड़कियां समय 43 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की.

जेईई एडवांस 2020 में टॉप 5 में रहने वाले छात्र बनना चाहते हैं वैज्ञानिक:

मिलेनियम सिटी के केशव अग्रवाल, डीपीएस सेक्टर के सक्षम, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अभिमन्यु सिन्हा, कनिष्क और अजीत सिन्हा बनना चाहते हैं वैज्ञानिक.

Advertisement
Jharkhand:जेईई एडवांस में देवघर के सौरदीप बने स्टेट टॉपर 1