Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Vacancy 2023: झारखंड में इस साल 74 हजार पदों पर होंगी नियुक्तियां

Jharkhand Vacancy 2023: झारखंड में 2023 का साल नियुक्ति का होने जा रहा है. बेरोजगार युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उसके लिए एक बेहतरीन मौका है. राज्य में 74 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. एक सप्ताह के अंदर अब तक 3939 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं. आनेवाले महीने अप्रैल-मई तक एक दर्जन से अधिक विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है.

Jharkhand Vacancy 2023: JPSC और JSSC जारी करेगी विज्ञान

Jharkhand Vacancy 2023: JPSC ने पहले ही बिरसा कृषि विवि में प्रोफेसर के 74 पदों, प्लस टू हाई स्कूलों में 39 प्राचार्यो, 12 दंत चिकित्सकों व बीआईटी सिंदरी के चार प्रोफेसर की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है. JSSC ने भी 3120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों और हाई स्कूलों में
690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है. इसके अलावा करीब 70 हजार नियुक्ति का विज्ञापन इस साल जारी होने जा रहा है.


Jharkhand Vacancy 2023: 50 हजार प्रारंभिक स्कूलों में दो चरणों में 50 हजार शिक्षकों की होगी बहाल


इसमें प्रारंभिक स्कूलों में 50 हजार सहायक आचार्यों (शिक्षकों) की बहाली होगी। पहले चरण में 25,996 व दूसरे चरण में 24,004 सहायक आचार्यों की नियुक्ति शुरू होगी। वहीं, हाई स्कूलों में भी करीब दस हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

Jharkhand Vacancy 2023: जिला वार आरक्षण रोस्टर क्लियर होने के बाद सरकार इसकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करें.

बताते चलें कि नियुक्ति प्रक्रिया के लिए जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार कर एक सप्ताह के अंदर अधियाचना जारी कर सकती है. जिसके जिला वार आरक्षण रोस्टर क्लियर होने के बाद सरकार इसकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी.