JJ college jhumri Telaiya: कोडरमा (झुमरीतिलैया):इंटरमीडिएट सत्र 2024-26 में विज्ञान/कला/वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु इच्छुक सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि नामांकन हेतु आवेदन 03.05.2024 से 17.05.2024 तक जमा करें। नामांकन की प्रथम मेघा सूची 25.05.2024 को महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित होगी और नामांकन प्रथम मेधा सूची में चयनित छात्र-छात्राओं को 27.05.2024 से 08.06.2024 तक होगी।
JJ College Koderma: सभी संकायों में कुल सीटों की संख्या – 384
JJ College Intermediate Addmission: नामांकन संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्र :-
1. शैक्षणिक प्रमाण पत्र मैट्रिक का अंक पत्र / प्रवेश पत्र / प्रोविजनल सर्टिफिकेट की छायाप्रति ।
2. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
3. विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र एवं आचरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
4. जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति (आरक्षित छात्र-छात्राओं के लिए)
5. आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति । (आरक्षित छात्र-छात्राओं के लिए)
6. बैंक पास-बुक की छायाप्रति ।
7. पासपोर्ट साईज की फोटो 02 कॉपी।