Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JPSC परीक्षा का फॉर्म 15 तक, जल्द करें आवेदन

News Desk

रांची: JPSC की होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक स्वीकार किये जा रहे हैं, इच्छुक अभियार्थी जो JPSC सिविल सेवा परीक्षा के पात्र हैं वो onlinejpsc.com/jpcombine पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.

JPSC आवेदन करने की प्रक्रिया:

  • दिए गए अधिकारिक लिंक पर जा कर नया रजिस्ट्रेशन कर लें
  • आपके मोबाइल पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उससे लॉग इन कर लें
  • अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें
  • SBI ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से 100 रु० का भुगतान करें
  • भुगतान हो जाने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें.

JPSC आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज:

  • मेट्रिक मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • स्नातक (ग्रेजुएशन) मार्कशीट

JPSC की प्रेलिम्स परीक्षा (Expected Date):

बताया जा रहा है की JPSC की प्रारंभिक परीक्षा 2 मई को संभावित है. जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे.