Skip to content

इस दिन जारी हो सकता है चारों जेपीएससी परीक्षा के लिए विज्ञापन, आयोग ने कर ली है पूरी तैयारी

Arti Agarwal

झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से शनिवार को चार सिविल सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया जाना था परंतु किसी तकनीकी कारणों की वजह से यह शनिवार को जारी नहीं हो पाया है

Advertisement
Advertisement

झारखंड सरकार की तरफ से झारखंड सिविल सेवा परीक्षा के लिए राज्य बनने के बाद पहली बार उसके नियमावली में बदलाव किया है। इससे पहले जेपीएससी की परीक्षा साल 1951 में बनी नियमावली के आधार पर ली जाती थी। झारखंड बनने के 20 वर्षों के बाद भी जेपीएससी की कोई अपनी नियमावली नहीं थी जिसे राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने संशोधित करते हुए नई नियमावली बनाई है अब इसी के तहत चार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाएगी

Also Read: JPSC की उम्र सीमा नियम में संशोधन की अधिसूचना जारी

झारखंड लोकसेवा आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि विज्ञापन जारी करने की पूरी तैयारी शनिवार को की जा चुकी थी। अवकाश रहने के बावजूद कार्यालय को विज्ञापन जारी करने के लिए खोला गया था परंतु किसी तकनीकी कारणों की वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो सका। अब संभावना जताई जा रही है कि झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा चार सिविल सेवा परीक्षा के लिए सोमवार को विज्ञापन जारी किया जाएगा।