JPSC Result: झारखंड के इतिहास में 23 साल में पहली बार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने शुक्रवार को इंटरव्यू लेने के बाद मात्र चार घंटे के अंदर रिजल्ट जारी करके इतिहास रच दिया. दरअसल, नगर विकास एवं आवास विभाग में सहायक अभियंता (एई) पद के लिए असैनिक, यांत्रिक और विद्युत अभियंता के कुल 63 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए हुई लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शुक्रवार को साक्षात्कार हुआ.
साक्षात्कार खत्म होने के महज चार घंटे के अंदर JPSC
JPSC Result: प्रथम व द्वितीय स्थान पर एसटी अभ्यर्थी का कब्जा
विद्युत सहायक अभियंता के पद पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया, जबकि यांत्रिक सहायक अभियंता के पद पर बीसी वन श्रेणी के अभ्यर्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बताते चलें कि नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए असैनिक, यांत्रिक और विद्युत अभियंता के 63 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC ने 2018 में विज्ञापन प्रकाशित जारी कर आवेदन आमंत्रित किया था.
JPSC Result: ये रहे टॉपर्स
असैनिक सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा में रोहित सिंह प्रथम, अनुज अंगद अवद श्रीवास्तव द्वितीय व मो. जावेद जीशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं, यांत्रिक सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा में राजकुमार महतो प्रथम, चंद्रप्रकाश द्वितीय और कुंदन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्युत सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा में कमलेश कुमार सोरेन प्रथम, जयंत सिंह मुंडा द्वितीय एवं दिव्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यांत्रिक एवं विद्युत सहायक अभियंता की सभी रिक्तियां भर ली गई हैं.
रिजल्ट में अपमना मार्कशीट डाउनलोड करने के किये लिंक पैर क्लिक करें
https://www.jpsc.gov.in/Assistant_Public_Prosecutor_03_2018_written_Marks/
रिजल्ट PDF में डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
https://thenewskhazana.com/wp-content/uploads/2023/06/Final_result_processing_civil_08_2018-1.pdf
https://thenewskhazana.com/wp-content/uploads/2023/06/Final_Result_Processing_Mechanical_08_2018.pdf
https://thenewskhazana.com/wp-content/uploads/2023/06/Electrical_final_Result.pdf
Also read: JSSC Vacancy 2023: JSSC ने उत्पाद विभाग में फिर निकाली भर्ती, 10वीं पास कर सकते है आवेदन