Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JRHMS Recruitment 2020: झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के 357 रिक्तियों पदों पर भर्ती

JRHMS Recruitment 2020: झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (JRHMS) के तहत राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने चिकित्सा अधिकारी और रेडियालॉजिस्ट के 357 पदों पर नियुक्ति निकली है, इच्छुक योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर की 254 रिक्तियां, रेडियोलॉजिस्ट की 21 और मेडिकल ऑफिसर के 82 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैँ। इन पदों के लिए 5 अक्टूबर 2020 से पहले आवेदन करना होगा।

आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती विज्ञापन/नोटिफकेशन जरूर पढ़ लें। आवेदन करने का प्रोफार्मा और शर्तें www.jrhms.jharkhand.gov.in से डाउनलोड की जा सकती हैं।

Download JRHMS Recruitment 2020 Notification

JRHMS Recruitment 2020 Eligibility:

आयु सीमा – आवेदक को 1 अगस्त 2020 को 63 वर्ष से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।


शैक्षिक योग्यता – एमबीबीएस या एमबीबीएस के साथ पीजी डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्वक है।

शर्तें –

  • यह भर्ती एक साल के लिए कंट्रैक्ट (अनुबंध) बेस पर होगी। अनुबंध का समय समाप्त होने से तीन माह पूर्व आपके कार्य का रिव्यू किया जाएगा। कार्य संतोषजनक होने पर ही आपका अनुबंध आगे बढ़ाया जा सकता है।
  • आवेदकों को चयन एमबीबीएस व पीजी डिग्री में मिलने वाले अंकों के आधार पर किया जाएगा।


आवेदन भेजने का पता- मिशन डायरेक्टर , आरसीएच कैम्पस, झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसायटी, जीवीआई कैम्पस, नामकुम, रांची -10