Skip to content
jssc
Advertisement

JHARKHAND JSSC सहायक आचार्य नियुक्ति 2023: अब इन विषयों की भी दे सकेंगे परीक्षा,30 अंक लाना अनिवार्य

jssc
JHARKHAND JSSC सहायक आचार्य नियुक्ति 2023: अब इन विषयों की भी दे सकेंगे परीक्षा,30 अंक लाना अनिवार्य 1

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा सहायक आचार्य नियुक्ति का विज्ञापन जारी हुआ था तो इनमें कुछ विषयों को हटाया गया था. जिसको लेकर अभ्यर्थी विरोध किया. तब JSSC द्वारा सहायक आचार्य के पद के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थी संस्कृत, उर्दू ,उड़िया और बांग्ला भाषा में भी पेपर दे सकेंगे. बता दें कि फर्स्ट चरण में 26001 पद पर सहायक आचार्य पद की नियुक्ति होगी.

Also read: JPSC Vacancy 2023: JPSC ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में 64 पदों के लिए जारी किया विज्ञापन, 27 जून से करें आवेदन

अभ्यर्थी इस परीक्षा के पहले प्रश्नपत्र में मातृभाषा के रूप में पूर्व निर्धारित 11 भाषाओं के अतिरिक्त इन भाषाओं में से भी किसी एक भाषा का चयन कर पाएंगे. अभ्यर्थी पोर्टल पर 8 अगस्त से 7 सितंबर 2023 तक आवेदन कर पाएंगे.

बताते चलें कि मेधा सूची में नहीं जुड़ेगी अंक, पर लाने होंगे 30 अंक.
पहले निर्धारित 11 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, संताली, मुंडारी, हो,कुरमाली,खोरठा, नागपुरी खड़िया कुडुख (उरांव), और पंचपरगनिया था. जिन चार विषयों को बाद में सम्मिलित किया है, जिसमें 100 में 30 अंक लाना जरूरी होगा. हालांकि इसके अंक मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे। दूसरे पत्र के लिए अधिसूचित भाषाओं में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

किन्हे मिलेगा आरक्षण का लाभ:-

आयोग ने इस परीक्षा के नाम में भी संशोधन किया है. सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति में खिलाड़ियों के आरक्षण में प्रतिस्पर्धा के मानकों में भी संशोधन किया गया है. अब आरक्षण का लाभ लेने के लिए भारतीय ओलिंपिक संघ अथवा उससे संबद्ध फेडरेशनों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल की जगह द्वितीय/तृतीय स्थान लाना अनिवार्य होगा. इसी तरह, झारखंड ओलिंपिक संघ अथवा उससे संबद्ध संघों द्वारा आयोजित आधिकारिक राज्य चैंपियनशिप में प्रथम स्थान लाने एवं राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने वाले खिलाड़ियों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा.

Also read: JPSC Vacancy 2023: JPSC द्वारा 56 खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू

Advertisement
JHARKHAND JSSC सहायक आचार्य नियुक्ति 2023: अब इन विषयों की भी दे सकेंगे परीक्षा,30 अंक लाना अनिवार्य 2
JHARKHAND JSSC सहायक आचार्य नियुक्ति 2023: अब इन विषयों की भी दे सकेंगे परीक्षा,30 अंक लाना अनिवार्य 3