JSSC CGL Protest Ranchi: झारखंड में सीजीएल (JSSC CGL
देवेंद्र नाथ महतो को कोतवाली थाना से पर्सनल बॉन्ड पर रिहा किया गया। उनके अधिवक्ता सष्टी रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्सनल बांड भरने के साथ ही ससमय बेल लेने का बांड भी भरा गया है। पुलिस ने रिहाई की प्रक्रिया को पूरी कर उन्हें मुक्त किया।
रिहाई के बाद देवेंद्र नाथ महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह हमारी एकता और संघर्ष की जीत है। झारखंड के युवाओं के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी। हमारा उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाने का नहीं, बल्कि न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
JSSC CGL आंदोलन में नई ऊर्जा
देवेंद्र नाथ महतो की रिहाई के बाद झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा और सीजीएल आंदोलन के समर्थकों ने इस घटनाक्रम को जीत की तरह देखा। रांची के विभिन्न हिस्सों में समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है।