Skip to content
Advertisement

JSSC CGL Update: हाईकोर्ट ने JSSC CGL के परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर लगाई रोक, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी स्थगित!

JSSC CGL Update: झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC

Advertisement
Advertisement
) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (JSSC CGL) परीक्षा 2023 के रिजल्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। यह फैसला पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया गया।

मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने अदालत के समक्ष आरोप लगाया कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है और पेपर लीक होने से लाखों उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटक गया है। याचिका में मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने की मांग की गई।

हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए परीक्षा के परिणाम और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। अदालत ने कहा कि जब तक मामले में अंतिम आदेश नहीं आ जाता, तब तक कोई भी आगे की प्रक्रिया नहीं चलाई जाएगी। कोर्ट ने जेएसएससी (JSSC) को निर्देश दिया कि वह इस मामले पर विस्तृत जवाब प्रस्तुत करे।

इस रोक के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को झटका लगा है। वहीं, पेपर लीक की खबरों ने परीक्षा प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि अभ्यार्थियों और विधानसभा में विरोध के बाद सरकार ने इस मामले पर सीआईडी (CID) से जांच करने का आदेश दे दिया है।

झारखंड में इस परीक्षा को लेकर पहले से ही विवादों का दौर चल रहा था। अब हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद सभी की नजरें इस बात पर हैं कि आगे की सुनवाई में कोर्ट क्या फैसला सुनाएगा। यह मामला लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ा है और सरकार व जेएसएससी की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर रहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।

Advertisement
JSSC CGL Update: हाईकोर्ट ने JSSC CGL के परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर लगाई रोक, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी स्थगित! 1