Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JSSC Exam 2023: नगरपालिका सेवा के पांच केंद्रों की रद्द परीक्षा 24 को आयोजित की जाएगी

JSSC Exam 2023: झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पांच केंद्रों की रद्द परीक्षा अब 24 दिसंबर को ली जायेगी. 29 अक्तूबर को पांच केंद्रों की विभिन्न पाली की रद्द परीक्षाओं का पुनः आयोजन रांची के केंद्रों पर किया जायेगा. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक 18 दिसंबर को प्रकाशित किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि प्रवेश पत्र सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए निर्गत किया जायेगा, जिन्हें 29 अक्तूबर को संपन्न संप्रति रद्द परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतू प्रवेश पत्र निर्गत किये गये थे. परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है.