Skip to content
jssc
Advertisement

JSSC New Vacancy 2023: JSSC ने इंटर पास के लिए 863 पदों पर निकाली नई भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

jssc
Advertisement
JSSC New Vacancy 2023: JSSC ने इंटर पास के लिए 863 पदों पर निकाली नई भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया 1

JSSC New Vacancy 2023: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (JSSC) ने झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 नियमित भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।आवेदक अपने अहर्ता के अनुरूप एवं निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को आवेदन करने के लिए JSSC के आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर लॉगिन करना होगा। जिसमें JSSC

Advertisement
Advertisement
ने 863 पदों और क्षैतिज आरक्षण में 97 पदों पर नियुक्ति निकली है।

JSSC Recruitment 2023: रिक्तयों का विवरण:-

(1) निम्न वर्गीय लिपिक (कार्यालय सहायक सह लेखापाल, लेखा लिपिक एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर) नगर विकास एवं आवास विभाग:- 96 पद

(2) निम्न वर्गीय लिपिक (कार्यालय सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा लिपिक सा कंप्यूटर ऑपरेटर) नगर विकास एवं आवास विभाग:- 256 पद

(3) स्टेनोग्राफर/ निजी सहायक, नगर विकास एवं आवास विभाग:- 27 पद

(4) श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग,निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन पक्ष) अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक:- 77 पद

(5) खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन खान निदेशालय अंतर्गत निम्नवर्गीय लिपिक:- 43 पद

(6) खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन भूतत्व निदेशालय अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक : 22

(7) उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के अधीन तकनीकी शिक्षा निदेशालय के नियंत्रणाधीन विभिन्न राजकीय पोलिटेकनिक / राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों में निम्नवर्गीय लिपिक : 38 पद

(8) श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत श्रमायुक्त, झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालयों ( कारखाना एवं वाष्पित्र निरीक्षणालय को छोड़कर) अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक : 64

(9) श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत श्रमायुक्त, झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालयों (कारखाना) निरीक्षणालय) अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक : 45 पद

(10) श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत श्रमायुक्त, झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय ( वाष्पित्र निरीक्षणालय) अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक : 10

(11) श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत कार्यालयों/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में निम्नवर्गीय लिपिक : 185 पद

JSSC Recruitment 2023: परीक्षा शुल्क:-

(1) परीक्षा शुल्क:- रू100

(2) अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क:- रू. 50

JSSC Vacancy 2023: वेतनमान:-

(1) स्टनोग्राफर/ निजी सहायक – पे मैट्रिक्स लेवल 4, (25500 – 81100/-)

(2)निम्न वर्गीय लिपिक पे मैट्रिक्स लेवल – 2, (19900 63200/-)

Also red: JSSC CGL Exam 2023: JSSC CGL परीक्षा की तिथि हुई जारी, इस बार दो दिन में होगी परीक्षा

JSSC New Vacancy 2023: कौशल परीक्षण:-

(i) आशुलेखन आशुलिपिक परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को हिन्दी – आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट तथा हिन्दी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति । (अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को हिन्दी टाईपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति)

(ii) हिन्दी टंकण परीक्षण – हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से 250 शब्दों को दस मिनट में कम्प्यूटर पर टंकित करना होगा। इसमें उर्त्तीणता प्राप्त करने के लिए 2% (दो प्रतिशत) से अधिक गलतियाँ नहीं होनी चाहिए, अन्यथा वैसे उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिये जायेंगे।

JSSC Vacancy 2023: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:–

(i) अभ्यर्थियों से उपरोक्त पद के विरूद्ध आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय / संस्थान से इण्टरमीडिएट / 10 + 2 धारित करना अनिवार्य होगा। अर्थात् शैक्षणिक योग्यता के निर्धारण के लिए Online आवेदन देने की अंतिम तिथि को आधार तिथि (Reference Date) माना जायेगा। यदि कोई अभ्यर्थी इस तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारित नहीं करते हैं तो वे आवेदन भरने के लिए अयोग्य समझे जायेंगे ।

JSSC Vacancy 2023: आयु सीमा:-

(i)न्यूनतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि – 01.08.2023(ii) अधिकतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि – 01.08.2019( ख ) न्यूनतम उम्र सीमा – 18 वर्षअधिकतम उम्र सीमा : 35 – 40 वर्ष ( कैटेगरी के अनुसार )

JSSC New Vacancy 2023: आवेदन प्रक्रिया करने की तिथियाँ :-

JSSC Recruitment 2023: ऑनलाईन आवेदन पत्र के विभिन्न चरणों को पूर्ण करने की तिथियाँ निम्नवत् हैं:-

(क) रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु – 20.10.2023 से दिनांक – 19.11.2023 की मध्य रात्रि तक । –

(ख) परीक्षा शुल्क भुगतान परीक्षा : दिनांक – 22.11.2023 की मध्य रात्रि तक ।

(ग) फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने दिनांक – 25.11.2023 की मध्य रात्रि तक ।

(घ) दिनांक 27.11.2023 से दिनांक – 29.11.2023 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गई किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक खोली जायेगी जिसके माध्यम से आवेदक ऑनलाईन आवेदन पत्र की अशुद्धियाँ संशोधित कर सकेंगे।

Also read: Jharkhand News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC) के अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने की सीएम हेमंत से मुलाकात

Advertisement
JSSC New Vacancy 2023: JSSC ने इंटर पास के लिए 863 पदों पर निकाली नई भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया 2