Skip to content
jssc
[adsforwp id="24637"]

JSSC Recruitment 2024: झारखंड में नए साल पर निकली बंपर बहाली, JSSC ने 3024 पदों के लिए जारी किया विज्ञापन!

zabazshoaib
jssc

JSSC Recruitment 2024: झारखंड में नए साल आने से कुछ घंटे पहले सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बंपर गिफ्ट दिया गया है. JSSC ने वर्ष 2023 के अंतिम दिन रविवार को राज्य के युवाओं के लिए 3024 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. दो अलग-अलग परीक्षाओं के माध्यम से कुल 3024 विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जायेगी. आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत 2532 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें नियमित नियुक्ति के तहत फार्मासिस्ट के 560 पद, प्रयोगशाला प्रावैधिक के 636 पद, एक्सरे तकनीशियन के 116 पद, परिचारिका श्रेणी-ए के 1173 पद तथा बैकलॉग के तहत फार्मासिस्ट के 25 पद व प्रयोगशाला प्रावैधिक के 22 पद शामिल हैं.

JSSC Recruitment 2024: इस तारीख इस तारीख से भरे जाएंगे आवेदन

पारा मेडिकल परीक्षा के लिए 23 जनवरी से लेकर 22 फरवरी की मध्य रात्रि तक आवेदन ऑनलाइन जमा होगा, परीक्षा शुल्क 26 फरवरी की मध्य रात्रि तक जमा किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 28 फरवरी की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. समर्पित आवेदन पत्र में संशोधन के लिए एक मार्च से लेकर तीन मार्च तक पुनः लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

JSSC Vacancy 2024: नियमित व बैकलॉग के 494 पदों पर नियुक्ति की जायेंगी : वहीं झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत नियमित व बैकलॉग के 494 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. तकनीकी विशिष्ट योग्यताधारी पदों के लिए, 16 जनवरी से लेकर 15 फरवरी की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किया जा सकेगा. 17 फरवरी की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क जमा लिया जायेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 19 फरवरी तक लिंक उपलब्ध रहेगा. जानकारी के अनुसार, 21 फरवरी से 22 फरवरी की मध्य रात्रि तक समर्पित आवेदन पत्र में संशोधन के लिए पुनः लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.