JSSC Vacancy 2023: नियमावली में संशोधन होने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की दोबारा प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार की नियोजन नीति रद्द कर दी गई थी। इस कारण इस परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था।
अब नियमावली में संशोधन होने के बाद आयोग ने फिर से मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की है। उद्योग विभाग में नियुक्ति के लिए कुल 455 पदों पर बहाली निकाली गई है। इनमें कीटपालक व समकक्ष के 268 और कुशल शिल्पी एवं समकक्ष के 187 पद शामिल हैं।
JSSC Vacancy 2023: JSSC ने इस आवेदन को भरने के लिए 10वीं पास रखी है योग्यता
झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में शामिल होने के लिए चार जुलाई से तीन अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। पांच अगस्त तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा और सात अगस्त तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड होंगे। ऑनलाइन आवेदन में नौ अगस्त से 11 अगस्त तक संशोधन का अवसर मिलेगा।
JSSC Vacancy 2023:आवेदन के लिए इन योग्यताओ की आवश्यकता
कीटपालक पद: न्यूनतम मैट्रिक/10वीं कक्षा और झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (सेरिकल्चर/सिल्क विभिंग/सिल्क डाईंग-प्रिंटिंग) में उत्तीर्ण या दो वर्षीय इंटर व्यावसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसे भी पढ़े- JDLCCE ने 1561 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु, जल्द करें आवेदन
कुशल शिल्पी: न्यूनतम मैट्रिक/10वीं के साथ हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
JSSC recruitment 2023: झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 (विज्ञापन संख्या-16/2022) में शामिल आवेदक जो इस विज्ञापन की शर्तों जैसे शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा और अन्य अर्हताओं को पूरा करते हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा। उन्हें इसके लिए परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। पूर्व में सम्मिलित अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा शुल्क वापस करने संबंधी दावा करने पर परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा।
पद, श्रेणी और संख्या
- पद कीटपालक एवं सकमक्ष – कुशल शिल्पी एवं समकक्ष
- अनारक्षित 106 76
- एसटी 68 48
- एससी 27 19
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग 23 15
- पिछड़ा वर्ग 16 11
- आर्थिक रूप से कमजोर 28 18
- कुल 268 187