NTA NEET Result 2020: नीट 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के वरिष्ठ अधिकारी ने एक मीडिया पोर्टल को जानकरी दी है कि नीट परीक्षा के परिणामों (NEET Exam Result 2020) की घोषणा 12 अक्टूबर तक की जाएगी. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in और nta.ac.in पर जारी किया जाएगा. बता दें कि देशभर में नीट की परीक्षा 13 सितंबर को 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आधिकारिक डेटा के अनुसार इस साल नीट की परीक्षा में करीब 90 फीसदी छात्र शामिल हुए थे. नीट परीक्षा के लिए इस बार कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था.
बता दें कि नीट रिजल्ट से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट 2020 परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की (NEET Official Answer Key 2020) जारी करेगी. प्रोविजनल आंसर की 28 सितंबर को जारी हो सकती है. प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को उसपर आपत्ति उठाने का मौका भी मिलेगा. उम्मीदवारों से फीडबैक प्राप्त करने के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.