Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Teacher Jobs: झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत संचालित स्कूलों में शिक्षक भर्ती का अधिसूचना जारी, जाने कैसे करें आवेदन

Jharkhand Teacher Jobs: झारखण्ड शिक्षा परियोजना, सिमडेगा के द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में चयन प्रक्रिया संबंधित आवश्यक सूचना जारी की गई है. विभागीय आदेश संख्या-GE/08/163/2022-23/3119 दिनांक 08.08.2023 के आलोक में जिले में संचालित सात आवासीय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी महिला अभ्यर्थियों से निम्न शैक्षिक रिक्त पदो के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 14.12.2023 के अपराहन 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, सिमडेगा, नये समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए. द्वितीय तल्ला, पिनः- 835223, जिला-सिमडेगा में आमंत्रित की गई है.

Jharkhand Teacher Vaccancy: कक्षा 6 से 8

  1. पूर्णकालिक शिक्षिका ( महिला)-भाषा :- 02
  2. पूर्णकालिक शिक्षिका
    (महिला)-गणित :- 02
  3. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला)-विज्ञान:- 01
  4. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला)-सा० विज्ञान :- 03
  5. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) शारीरिक शिक्षा :- 01

कुल : 09

Jharkhand Teacher Vaccancy: शैक्षणिक अहर्ता:-

 किसी मान्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में (जिस विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका यथा क्रमांक 1, 2, 3, 4 एवं 5 पर अंकित पदों हेतु आवेदन किया जा रहा हो) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अहर्ता अनिवार्य है। अनुसूचित जाति / जनजाति एवं विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में उपरोक्त वर्णित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चयन में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता प्राप्तांक को प्राथमिकता दी जाएगी.

  1. प्रशैक्षणिक अहर्ता : –
    मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी. एड. अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्णता.

शारीरिक शिक्षिका के लिये Bachelor in Physical Education/ Degree in physical education अनिवार्य होगा.

Jharkhand Teacher Jobs: शिक्षक पात्रता परीक्षा : –

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अधीन झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में उत्तीर्ण रहना अनिवार्य होगा. शारीरिक शिक्षिका हेतु TET अनिवार्य नहीं है। राज्य सरकार द्वारा TET की वैधता आजीवन मान्य किया गया है.

Jharkhand Teacher Jobs: क्या होगा भुगतान राशि:-

  1. शिक्षिकाओं का चयन संविदा के आधार पर नियत भुगतान राशि रू. 15,840/- प्रतिमाह देय होगी. 03 वर्ष की संतोषप्रद सेवा पूर्ण होने पर नियत प्रतिमाह परिलब्धि में 50 प्रतिशत की वृद्धि देय होगी.
  2. संविदा विस्तार की स्थिति में 250 रू. की वार्षिक वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी।

Jharkhand Teacher Jobs 2023: आवेदन कैसे करें:-

सिर्फ विहित प्रपत्र में पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र सभी अनुलग्नकों के साथ निर्धारित अंतिम तिथि 14.12.2023 के संध्या 05:00 बजे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना , सिमडेगा में निबंधित डाक के माध्यम से स्वीकार किए जायेंगे। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा.

प्रकाशित विज्ञापन की प्रति जिसमें चयन की शर्तें, अहर्ता एवं कोटिवार रिक्तियों की स्थिति तथा आवेदन हेतु विहित प्रपत्र एवं अन्य दिशा-निदेश जिला के अधिकारिक वेबसाईट www.simdega.nic.in पर उपलब्ध है. चयन से संबंधित सभी दिशा-निदेश उपरोक्त वर्णित वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे तथा अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि वे समय-समय पर जानकारी हेतु वेबसाईट का अवलोकन करते रहेंगे। उपरोक्त जानकारी जिलों के NIC के अधिकारिक वेबसाईट पर भी अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी.

Jharkhand Teacher Jobs: आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अनुलग्नक :-

  1. 23 X 10 से.मी. का आवेदक का पता लिखा हुआ दो लिफाफा .
  2. सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा अन्य प्रमाण पत्रों की स्वःअभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न की जाए .
  3. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र (झारखण्ड राज्य के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत) स्वःअभिप्रमाणित छाया प्रति.
  4. झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नियोजन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र की स्वाभिप्रमानित छाया प्रति.