Skip to content
[adsforwp id="24637"]

अब सैनिक स्कूल में लड़कियों का भी होगा नामांकन, जानिए क्या है नियम

Arti Agarwal

रक्षा मंत्रालय की तरफ से देश भर के सैनिक स्कूल को तोहफा दिया गया है सैनिक स्कूल के माध्यम से देश सेवा में लड़कियों के प्रतिनिधित्व क्षमता को बढ़ाने के लिए अब उनका भी नामांकन लिया जा सकेगा देशभर में रक्षा मंत्रालय के द्वारा संचालित 33 सैनिक स्कूल में ओबीसी के आरक्षण के प्रावधानों के साथ अब लड़कियों का भी नामांकन लिया जाएगा पहले सैनिक स्कूल में सिर्फ लड़कों का ही नामांकन स्वीकार किया जाता था

सैनिक स्कूल में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है इससे पहले सैन्य सेवाओं में कार्यरत लोगों के बच्चों के लिए ही आरक्षण का प्रावधान था परंतु पिछड़े वर्ग के लिए किए गए प्रावधान के तहत अब ओबीसी वर्ग की लड़कियों को भी नामांकन मिल सकेगा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है सत्र 2021-22 में इसके तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

बात अगर झारखंड की करें तो झारखंड में एकमात्र सैनिक स्कूल संचालित है जो कोडरमा जिला के अंतर्गत तिलैया डैम में स्थित है जिसे सैनिक स्कूल तिलैया के नाम से जाना जाता है अन्य सैनिक का स्कूलों मैं जिस प्रकार का प्रावधान किया गया है उस आदेश के अनुसार यहां भी लड़कियों का नामांकन स्वीकार किया जाएगा और उन्हें आरक्षण दिया जाएगा.