Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Post Matric Scholarship:पाए 50,000 रु तक की स्कालरशिप

नेशनल स्कालरशिप स्कीम के तहत भारत में पढ़ रहे Class 11 से डिग्री तक के छात्र, छात्राओं को 50,000 तक की छात्रवृति प्रदान की जाती है, वैसे छात्र छात्राएं जो नेशनल स्कालरशिप से छात्रवृति पाना चाहते हैं वो 31 अक्टूबर 2020 30 नवम्बर 202  से पहले अपना आवेदन NSP के अधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर लें.

NSP Post Matric Scholarship  पात्रता मानदंड 2020

  • उम्मीदवार अल्पसंख्यक (मुस्लिम, इसाई, सिख, पारसी, बुद्धिस्ट) कम्युनिटी से आता हो.
  • पिछली कक्षा में कम से कम 50% रिजल्ट हो.
  • उम्मीदवार का फैमिली इनकम 2 लाख से ज्यादा न हो.
  • किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में नामांकन हो.
  • उम्मीदवार का आधार या बैंक पासबुक अनिवार्य है.
  • कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
  • वैसे उम्मेदवार जो पिछले सत्र में नेशनल स्कालरशिप भरें तो वो इसे रिन्यू कर सकते हैं.

NSP Post Matric Scholarship कोर्स (योग्यता) मानदंड 2020

  • Polytechnic कोर्स
  • Intermediate (IA. ICom, ISc)
  • बैचलर और मास्टर डिग्री  Arts, Science & Commerce
  • Integrated LAW (BBA, LLB, UG, B.Sc.)
  • Nursing (Auxiliary Nursing And Midwifery UG, GNM)
  • Various Technical & Vocational Courses
  • Research Programmes (D.Pharma, M.phil, P.hd & Rural Development)
  • Diploma Courses of Management & Computer Applications, Unger-graduate, and Postgraduate

NSP Post Matric Scholarship महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रक्रिया की शुरुवात: 15 July, 2010
  • आवेदन करने के अंतिम तिथि: 31 October 2020, 30 November 2020
  • विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि: 15 December 2020

NSP Post Matric Scholarship  के लिए जरुरी दस्तावेज

  • Minority community का  घोषणापत्र
  • रंगीन फोटो
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • स्व प्रमाणित पिछले वर्ष का मार्कशीट
  • Institution Verification फॉर्म
  • फीस रसीद
  • आय प्रमाण पत्र

NSP Post Matric Scholarship के लिए कैसे आवेदन करें 

  1. नेशनल स्कॉलरशिप के अधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जायें .
  2. न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना नाम, जन्म तिथि, राज्य, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, खाता नंबर भरें और सबमिट करें.
  3. आपको अब दिए गए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और  पासवर्ड भेजा जायेगा, उससे लॉग इन कर लें.
  4. OTP द्वारा सत्यापन करने के बाद नया पासवर्ड बना लें.
  5. अब आपको आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा उससे भरें.
  6. दिए गए दस्वेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको सफलता पूर्ण के मेसेज आएगा, फॉर्म को भविष्य के लिए प्रिंट का लें.